पुलिस ने मौके पर पहुँची, विशेषज्ञों की टीम ने किया बम डिफ्यूज
दसूहा,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): क्षेत्र के गांव सुडिंया में आज उस समय दहशत फैल गई जब खेतों में बच्चों ने एक बंब नुमा कोई चीज देखी। देखते ही देखते यह खबर सारे क्षेत्र में फैल गई और इसकी सुचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। उप पुलिस कप्तान मुनीष शर्मा तुरंत ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे व उन्होंने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर जालन्धर से ए विशेषज्ञों की टीम मंगवा बम डिफ्यूज किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज गांव सुडि़ंया में उस समय दहशत फैल गई, जब लोगों ने खेतों मे एक पुराना जंग लगा बम (ग्रैनेड) देखा। शोर सुनकर गांव के लोग इक्टठा हो गए और यह सुचना गांव के सरपंच को दी गई। गांव निवासियो ने तुरंत ही पुलिस को इस संबंध में सुचना दी। मौके पर पहुँचे उप पुलिस कप्तान मुनीष शर्मा को सूचित किया। जिन्होने मौका पर अपनी टीम के साथ पहुंच कर बम से लोगों को दूर हटा दिया और जालन्धर से बम डिफ्यूज टीम बुलाकर उसे डिफ्यूज कर दिया। डी एस पी मनीष शर्मा ने बताया कि यह एच पी 36 हैंड ग्रैनेड था। पुलिस सारे मामले की जांच में लग गई है। गौर हो कि नजदीक ही उच्ची बस्सी की सैनिक छवनी भी पड़ती है।