दसूहा,(राजदार टाइम्स): शिरोमणी अकाली दल को उस समय करारा झटका लगा जब, नजदीक के गांव टडरां में कई परिवारों ने अकाली दल की तकड़ी छोड़ विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस का हाथ थामने वालों में सरपंच प्रीतम सिंह, हरपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, महिंदर सिंह, अमृत सिंह, मंजीत सिंह, लखवीर, सुखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, पंच बलवीर सिंह आदि शामिल हैं। विधायक अरुण डोगरा ने कहा कि उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग पर चलकर पक्षपात रहित राजनीति की है। जिस वजह से उनको प्रत्येक राजनीतिक दलों से संबंधित पदाधिकारियों एवम् जनता का साथ मिल रहा है। अत: वह उनके फैसले का स्वागत करते हैं और उनके मार्ग दर्शन एवम अनुभव का सदैव सम्मान करेंगे। इस समय पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरिंदर कुमार टप्पू, सरपंच अशोक, रमेश सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।