मासिक बैठक दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश

किसानों को फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत मक्का का क्षेत्रफल बढ़ाने की अपील

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स) डिप्टी कमिश्नर सन्दीप हंस ने आज मासिक बैठक दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाँवों में से अवैध कब्ज़े हटाए जाएँ। देखने में आया है कि कई गाँवों में पंचायती ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े किये हुए हैं, इसलिए इस सम्बन्धी तुरंत कार्रवाई करते हुए इन अवैध कब्ज़ों को हटाने के लिए गंभीरता दिखाई जाये। मीटिंग में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) सन्दीप कुमार और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) सन्दीप सिंह भी उपस्थित थे।डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग विभागों के मुखियों से कार्यों का जायज़ा लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार की स्कीमों को और भी सुचारू ढंग से लागू किया जाये, जिससे कोई भी योग्य लाभार्थी इन स्कीमों से वंचित न रह सके। राजस्व अफसरों की मीटिंग करते हुए उन्होंने जहाँ रिकवरियों पर ज़ोर दिया, वहीं पेंडिंग कोर्ट मामलों को भी जल्द हल करने के निर्देश दिए।कृषि विभाग की मीटिंग के दौरान सन्दीप हंस ने विभिन्न स्कीमों का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को फ़सलीय विभिन्नता अपनाने के लिए भी अधिक से अधिक जागरूक किया जाये, जिससे किसान वैकल्पिक खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति को और मज़बूत कर सकें। उन्होंने किसानों को भी अपील की कि फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत खरीफ सीजन दौरान अधिक से अधिक क्षेत्रफल मक्का अधीन लाया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को फ़सलीय चक्र में से निकल कर वैकल्पिक खेती करके खेती को लाभप्रद धंधा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान धान अधीन क्षेत्रफल घटाकर खरीफ के मक्का अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए मक्का का बीज कृषि विभाग से सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते हैं।विभाग की तरफ से मई माह में मक्का का बीज मुहैया करवाया जायेगा, जिसके लिए पास के कृषि कार्यालय के साथ संपर्क किया जा सकता है।पिछले साल 52,600 हेक्टेयर क्षेत्रफल खरीफ की फसल मक्का अधीन था और इस बार 2022 के खरीफ सीजन दौरान कृषि विभाग अनुसार 55,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल माना गया है। उन्होंने किसानों को गेहूँ के अवशेष न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वातावरण की शुद्धता और ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने के लिए फसलों के अवशेष को ज़मीन में ही दबाया जाये। मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर ने और भी विभिन्न स्कीमों का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम होशियारपुर शिव राज सिंह बल, एस.डी.एम दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम मुकेरियाँ कंवलजीत सिंह, एस.डी.एम गढ़शंकर अरविन्द कुमार और ज़िला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह के अलावा और भी अलग-अलग विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

Previous articleअब पंजाब की सरकारी बसें जाएंगी दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर
Next article2.25 ਲੱਖ ਮੀਟ੍ਰਿਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ, 370.52 ਕਰੋੜ ਦੀ ਹੋਈ ਅਦਾਇਗੀ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ