गढ़शंकर,(रजिन्द्र कुमार): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जोकि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन के पद पर भी सेवा निभा रहे हैं, के मार्गदर्शन में बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ गर्लज कॉलेज जेजों की छात्राओं ने ट्रस्ट के सचिव अश्विनी खन्ना के नेतृत्व में कोरोना आपदा में फ्रंटलाईन पर जनता को निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने वाले सरकारी मुलाजिमों को राखी बांधी। अश्विनी खन्ना ने कहा कि अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में ट्रस्ट मानवता कल्याण तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है।
रक्षा बंधन के त्यौंहार पर जनता की सेवा करने वाले अधिकारीयों व मुलाजिमों को अपनेपन का अहसास दिलवाने के लिए कॉलेज की छात्राओं ने डाकघर, पुलिस चौंकी व पंजाब नैश्नल बैंक में जाकर मुलाजिमों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौंहार मनाया है। अश्विनी खन्ना ने सभी को ट्रस्ट की तरफ से रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।