भंगाला,(राजदार टाइम्स): मशहूर अंतरराष्ट्रीय पेस्टिसाइड कंपनी एफएमसी की तरफ से गांव सलोवाल में नरोत्तम सिंह साबा के खेतों में गन्ने की कटाई का दिवस मनाया गया। कंपनी के तरफ से डॉक्टर नोसाभा खातून ने किसानों के साथ गन्ने की फसल में कीटों की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोराजन दवाई से गन्ने में लंबे समय तक कीटों से बचाव रखा जा सकता है। किसान नरोत्तम सिंह साबा ने कहा कि कोराजन खेत में डालने से 15 से 20 फीस दी ज्यादा फसल मिली है। करवाए गए कार्यक्रम में शुगर मिल मुकेरियं की भंगाला डिवीजन से इंस्पेक्टर इंकलाब सिंह अपने साथी के साथ पहुंचे। इस अवसर पर मॉडर्न पेस्टिसाइड विनोद पटियाल, ठाकुर सुभाष सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल रैना, सैफुल हुसैन आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleआर्यन कपूर ने बढ़ाया गढ़शंकर, होशियारपुर सहित पंजाब का मान : अविनाश राय खन्ना
Next articleआर्म रैसलिंग है ताकत व जनून का खेल : प्रदीप प्लाहा