पूरे उत्साह व कोविड प्रोटोकाल के अनुसार पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय समागम
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों संबंधी किए जाने वाले अग्रिम प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर, हर विभाग को बनती जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल के आधार पर जिला स्तरीय समागम पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में करवाया जाएगा। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि समागम वाले स्थान पर साफ-सफाई के अलावा आरजी बाथरुम व मैडिकल टीम का प्रबंध यकीनी बनाया जाए। समागम दौरान चुनाव आयोग की स्वीप गतिविधियों से संबंधित झांकिया भी तैयार करवाई जाएंगी। अलग-अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि पाने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए विभागों के प्रमुख समय पर लिस्टें भेजना यकीनी बनाएं।
संदीप सिंह ने जिला पुलिस को समागम के दौरान किए जाने वाले मार्च पास्ट के लिए पुलिस टुकडिय़ों व एन.सी.सी, एन.एस.एस टुकडिय़ां का अभ्यास करवाने के लिए कहा। बैठक में एस.डी.एम होशियारपुर शिवराज सिंह बल, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, डी.डी.पी.ओ सर्बजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार के अलावा और भी अधिकारी मौजूद थे।