ऐमा मांगट,(राजदार टाइम्स): खेलें मानव इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। जिसके कारण जीवन में रोमांच, सक्रियता व निरोगता उत्पन्न होती है। यह शब्द भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह प्लाहा ने यूथ स्पोट्र्स क्लब धनोआ में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के ईनाम वितरण समारोह में कही। करवाए गए इस टूर्नामेंट में 25 टीमों ने भाग लिया। जिसमें गलडियन स्पोट्र्स क्लब विजेता व यूथ स्पोट्र्स क्लब धनोआ रनर अप रही। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पलाहा ने कहा कि खेलें मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि आजीविका का भी सशक्त माध्यम है। बहुत से खिलाडियों ने निम्न पृष्ठभूमि से उठ कर अपनी मेहनत तथा लग्न के बल पर विश्व खेल जगत में अपनी जगह भी बनाई और देश का नाम भी रोशन किया। खेलें ही ऐसा माध्यम है। जिससे युवा वर्ग नशों से दूर रह सकता है। इस अवसर पर पूर्व जिला युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष अमृत धनोआ, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन जवाहर, अमन, साभी, धर्म पाल, गोविंद मेहरा आदि के अलावा भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Previous articleदशमेश गल्र्ज कॉलेज की छात्राओं का एमए भाग दो का परिणाम रहा शानदार
Next articleगांवों व शहरों का किया जा रहा है बिना भेदभाव से विकास : श्रीमती इंदू बाला