कहा, आम जनता को होगी सुविधा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स)
: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने आम जनता की सुविधा के मद्देनजर महत्तवपूर्ण ट्रेनों के दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव संंबंधी केन्द्रीय रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है। खन्ना ने अपने पत्र में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दसूहा रेलवे स्टेशन के महत्तव के बारे में बताते हुए कहा कि जम्मू तवी से पुणे एवं पुणे से जम्मू तवी गाडी संख्या 11078 व 11077, कोटा जंक्शन से माता श्री वैष्णो देवी कटड़ा और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कोटा गाड़ी संख्या 19803 व 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रैस, कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कन्याकुमारी गाड़ी संख्या 16317 व 16318 हिमसागर एक्सप्रैस, एम.जी.आर चेन्नई सैंट्रल से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से एम.जी.आर चेन्नई सैंट्रल गाड़ी संख्या 16031 व 16032 अंडमान एक्सप्रैस, तिरुनेलवेली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से तिरुनेलवेली जंक्शन गाड़ी संख्या 16787 व 16788 तिरुनेलवेली श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रैस जोकि कोरोनाकाल से पहले दसूहा रेलवे स्टेशन पररुकती थी, परंतु कोरोनाकाल में इन गाडिय़ों का दसूहा रेलवे स्टेेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया था। खन्ना ने कहा कि इस ट्रेनों का अब तक दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव बहाल न होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की कि उक्त ट्रेनों का ठहराव दसूहा रेलवे स्टेशन पर करवाया जाए ताकि जनता को सुविधा हो सके।

Previous articleदयावंती मैमोरियल आदर्श पब्लिक सीनियर सैकेडऱी स्कूल चनौर की कक्षा आठवीं का परिणाम रहा शानदार
Next articleबड़े हनुमान मन्दिर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में श्रदापूर्वक सम्पन्न हुआ बाला जी का जागरण