तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): लोगों की किसी भी समस्या को पहल के आधार पर हल करना हमेशा ही मेरी प्राथमिकता रही है। यह बात विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने एक विशेष बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लिए ही चुना था और वह हमेशा ही लोगों में रह कर उनकी मुश्किलों का समाधान करवाने का प्राय करते हैं। आज भी तलवाड़ा-दौलतपुर मार्ग पर गाँव रजवाल के नजदीक स्थित गौतम ट्रेडर के मालिक बृज मोहन गौतम द्वारा की गई पानी के निकास संबंधी समस्या पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए विधायक अरुण डोगरा ने मौके का जायजा लिया और शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र उनको इस समस्या से निजात दिलवा दी जाएगी। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात की। इस समय पर उनके साथ गांव ले लोग भी उपस्थित थे।