सिविल व पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज की जाए एफआईआर
अभी तक जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 1279 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज व स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन न करने वालों का चालान कर वसूला गया 3,41,64,400 रुपए जुर्माना
कोविड के मरीजों का इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधों का लिया जायजा, समस्याओं को सुना
कहा, जिले में कोविड के इलाज के लिए आक्सीजन व उपचार की कोई कमी नहीं
जिले में आक्सीजन की नान मैडिकल सप्लाई बंद करने संबंधी जिला उद्योग विभाग व जोनल ड्रग कंट्रोलर को दिए निर्देश
दवा विक्रेता मास्क, एंटी बायटिक व कोविड संबंधी अन्य दवाओं की जरुरत से ज्यादा स्टोरेज न करें, जोनल ड्रग कंट्रोलर को दवा विक्रेताओं की रोजाना चैकिंग के दिए निर्देश
जिले में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अब तक दो लाख से ज्यादा लाभार्थी करवा चुके हैं वैक्सीनेशन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिलाधीश अपनीत रियात ने जिले के सिविल व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले में कोविड के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन करवाएं और आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करें। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सिविल व पुलिस अधिकारियों व कोविड का इलाज कर रहे प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अमित कुमार पांचाल, अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में कोविड संबंधी किए गए प्रबंधों का जायजा लिया व उनकी समस्याओं को भी सुना।
जिलाधीश ने निर्देश देते हुए कहा कि सैक्टर वाइज बनाई गई टीमों में सिविल व पुलिस अधिकारी रोजाना रात 8 बजे के बाद संयुक्त तौर पर अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे और जिले में लगाई गई पाबंदियों का पूरी तरह से पालन यकीनी बनाएंगे। कहीं भी तय सीमा से ज्यादा का एकत्रीकरण नहीं होना चाहिए। जिले में हर तरह के राजनीतिक एकत्रीकरण व खेल गतिविधियों पर भी पूर्ण पाबंदी है। जिले में कोविड संबंधी आदेशों का उल्लंघन करने वाले 1279 लोगों के खिलाफ 923 एफ.आई.आर दर्ज की जा चुकी है व अभी तक स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन न करने वाले 59,138 लोगों के चालान कर उनसे 3,41,64,400 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। अपनीत रियात ने कोविड का इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों से उनके प्रबंधों का जायाजा लिया और विश्वास दिलाया कि प्रशासन की ओर से उनको कोविड के इलाज संबंधी हर तरह से सहयोग दिया जाएगा। जिले में आक्सीजन व कोविड के उपचार संबंधी किसी भी तरह की दवाईयों या उपकरणों की कोई कमी नहीं है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से पहले ही सारे प्रबंध यकीनी बना लिए गए हैं। उन्होंने ने जोनल ड्रग कंट्रोलर व जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यकीनी बनाएंगे कि जिले में कहीं भी आक्सीजन की नान मैडिकल सप्लाई न हो। उन्होंने जिले के होलसेल व रिटेलर दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे कोविड संबंधी दवाओं, मास्क, एंटी बायटिक की जरुरत से ज्यादा स्टोरेज न करें और जोनल ड्रग कंट्रोलर रोजाना चैकिंग इन आदेशों का पालन यकीनी बनाएंगे। जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीनेशन उपलब्ध हैं और सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक गिनती में अपनी वैक्सीनेशन जरुर करवाएं। इस मौके पर एसपी रमिंदर सिंह, सिविल
सर्जन डॉ.रणजीत सिंह घोतरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग, सहायक कमिश्नर कर जतिंदर कौर, सहायक कमिश्नर आबकारी अवतार सिंह कंग, डॉ.अनूप कुमार, डॉ.रवजोत, डॉ.अमन कपूर के अलावा अन्य अधिकारी व प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।