कोरोना आपदा में जरूरतमंदों के लिए लगभग 1 लाख मास्क तैयार कर बांटे
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोरोना आपदा में आगे आकर लोगों के लिए काम करने वाले समाज सेवियों का कोविड वॅरियर के तौर पर सम्मान होना चाहिए। उन्होंने टैक्सटाईल उद्योगपति अमरदीप चांद को कोविड आपदा में लोगों की सेवा करने के लिए उसके निवास स्थान पर जाकर परिवार सहित सम्मानित किया। खन्ना ने कहा कि उद्योगपति अमरदीप अब तक अपने परिवार के सहयोग से लगभग 1 लाख के करीब मास्क तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा चुके हैं। कोरोना आपदा में सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। खन्ना ने सभी उद्योपतियों व सभी वर्गों से अपील की कि कोरोना के खात्में के लिए जरूरतमंदों का सहयोग करें ताकि देश जल्द कोरोना मुक्त हो सके। कोरोना वॉरियर अमरदीप चांद के निवास स्थान रेलवे मंडी जाकर उनके द्वारा लोगों की सेवा करने के लिए उनका व उनके परिवार का धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.रमन घई, आरती, आकाशदीप चांद, कुलविंदर कौर, नेहा चंद आदि भी उपस्थित थे।