नड्डा द्वारा कांग्रेसी नेताओं के दोहरे आचरण को लेकर सोनियां गाँधी को लिखे पत्र की जिला भाजपा ने कि सराहना
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव मिन्हास, महासचिव अजय कौशल सेठु तथा महासचिव सतपाल शास्त्री ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देशवासियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के स्थान पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा भ्रम व अफवाहें फैला कर दोहरे आचरण के प्रदर्शन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को लिखा गया पत्र सराहनीय है। जिला अध्यक्ष संजीव मिन्हास ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना महामारी के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा कोरोना के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों तथा देश की जनता में गुमराहपूर्ण प्रचार किये जाने को लेकर पत्र लिख कर कांग्रेसी नेताओं के दोहरे व्यवहार को लेकर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेसी नेताओं के आचरण, दोहरेपन और तुच्छता की राजनीति याद करवाई है। महामारी और संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार या महामारी की मार झेल रही जनता के दु:ख साँझा करने की बजाय ये कांग्रेसी नेता महामारी पर भी राजनीति कर रहे हैं, अत: वह कांग्रेस के व्यवहार से दु:खी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। नड्डा ने कहाकि आपकी पार्टी के कुछ नेता लोगों की मदद करने में सराहनीय काम भी कर रहे हैं। मिन्हास ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं द्वारा संचालित, भारत वर्तमान में कोविड़-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ एक उत्साही लड़ाई लड़ रहा है। हमारा राष्ट्र दुनिया का सबसे बड़ा टीका करण अभियान चला रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश क सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और अपने सभी सरकारी तन्त्र के साथ कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में डटे हुए हैं। भारत की टीका करण रणनीति को वैश्विक स्तर पर सभी शीर्ष देशों द्वारा सराहा गया है। हमने जनवरी की शुरुआत में टीकाकरण शुरू किया और यह सुनिश्चित किया कि हमारे कोविड योद्धाओं का सबसे पहले टीका करण किया जाए। इससे हमें दूसरी लहर से लडऩे में बहुत मदद मिली है। मुझे यकीन है कि आपको यह भी पता होगा कि कई पश्चिमी देशों ने भी अपनी युवा आबादी का टीकाकरण शुरू नहीं किया है, इसके विपरीत भारत ने यह कर दिखाया है। पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता एचडी देवगौड़ा ने स्वयं प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में फैली दूसरी लहर में खुद कांग्रेसी नेता ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस अभी तक पंजाब के सभी जिलों में आभी तक 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लिए टीकाकरण शुरू नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित सारी कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ रही है। लेकिन जनता अब सब कुछ जान चुकी है कि केंद्र सरकार ने कोरोना से लडऩे के लिए पंजाब सरकार को कितनी मदद भेजी है और वह आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब लेने का मन बना चुकी है।

Previous articleमां बुन रही थी सेहरी की लड़कियां, बेटे ने पिया शहादत का जाम
Next articleसोमवार को केदारनाथ धाम के खुले कपाट