पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, देखें नई डेटशीट
मोहाली,(राजदार टाइम्स): पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इससे मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला मिलने के बाद पंजाब सरकार की टेंशन बढ़ गई है। पंजाब में बोर्ड परीक्षाएं अब एक माह देरी से शुरू होंगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण किया गया है। 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी। अब यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी। यह परीक्षा अब 4 मई से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि पहले पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि उस समय कहा गया था कि राज्य में परीक्षाएं जारी रहेंगी। परीक्षाएं आफलाइन ही करने की बात कही गई थी। परीक्षाओं के समय में कोई तबदीली नहीं की गई। दसवीं की परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर सवा एक बजे तक होगी, जबकि बारहवीं की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होकर 5.15 तक चलेगी।
दसवीं की परीक्षा होगी इन दिनों में:-
4 मई पंजाबी ए, 5 मई संगीत वादन, 6 मई संगीत तबला, 7 मई अंग्रेजी, 10 मई विज्ञान, 11 मई इलेक्टिव विषय, 12 मई संगीत गायन, गृह विज्ञान, 13 मई एनएसक्यूएस, 15 मई हिंदी, 17 मई सामाजिक विज्ञान, 18 मई कंप्यूटर साइंस, 19 मई शारिरिक शिक्षा, 20 मई पंजाबी बी, 21 मई स्वागत जिंदगी, 24 मई गणित की होंगी।
बारहवीं की परीक्षाएं होगी: –
20 अप्रैल को आट्र्स की फिलास्पी, बुक कीपिंग अकाउंटेंसी, कॉमर्स ग्रुप अकाउंटेंसी, 22 अप्रैल हिस्ट्री, सांइस, केमिस्ट्री, बिजनेस इकनोमिक्स, केमिस्ट्री, 23 अप्रैल संस्कृत, बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड मैनजमेंट, 26 अप्रैल जनरल अंग्रेजी, 27 अप्रैल होम सांइस, 28 अप्रैल जनरल पंजाबी, पंजाबी हिस्ट्री एंड कल्चरल, 29 अप्रैल शारिरिक शिक्षा, 30 अप्रैल पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन, बिजनेस स्टडीज, 1 मई एनएसक्यूएफ विषय, 3 मई रिलीजन, बायोलॉजी, 4 मई इलेक्टिव विषय, 5 मई वातावरण शिक्षा, 6 मई कंप्यूटर एप्लीकेशन, 7 मई डांस एडं एग्रीकल्चरल, 10 मई राजनीतिक शास्त्र, फिजिक्स, 11 मई स्वागत जिंदगी, 12 मई कंप्यूटर साइंस, 13 मई नेशनल केंडेट कॉप्स, 15 मई गणित, 17 मई भूगोल, 18 मई म्यूजिक, फंडामेटल ऑफ ई बिजनेस, 19 मई म्यूजिक, 21 मई इकनोमिक्स, 24 समाज शास्त्र की होंगी।