दसवीं की परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्षों की तरह इस साल भी अपने बढिय़ा प्रदर्शन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। स्कूल की छात्रा वंशिका शर्मा 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व स्कूल का सर गर्व से उँचा किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वंशिका शर्मा की माता श्रीमती स्वूत शर्मा जोकि खुद भी एक अध्यापक है तथा पिता डाकटर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वंशिका शर्मा पढ़ाई में बचपन से ही बहुत होशियार है। वह हमेशा ही हर कक्षा में सबसे बढिय़ा अंक ले कर अग्रमी रहती है। परिवारिक सदस्यों, स्कूल स्टाफ तथा राजदार टाइम्स परिवार व मीडिय़ा ग्रुप ने वंशिका शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सफलता फ्राप्त कर कामयाब होने का आशिर्वाद दिया।