आईजीसीएसई की मार्च 2021 के हिंदी के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने यह सिद्ध कर दिया कि अथक परिश्रम और लगन के बल पर कोई भी मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। इसी बात को प्रमाणित करते हुए कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के आई.जी.सी.एस.ई के मार्च 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। आई.जी.सी.एस.ई की परीक्षा एक अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा है, इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही पेपर लिया जाता है और इसका मूल्यांकन भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही किया जाता है। सी.ए.आई.ई की ए.एस लेवल की परीक्षा में जसकरन सिंह ने कैमिस्ट्री, फिजिक्स तथा आई.पी की परीक्षा में ऐ-ग्रेड प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

आई.जी.सी.एस.ई की हिंदी की परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे ग्रेड प्राप्त किए। जिससे ये सिद्ध होता है कि विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई। हिंदी विषय की परीक्षा में दिलप्रीत सिंह, हर्षनीत कौर, मेहताब सिंह, नवजोत सिंह, प्रभलीन कौर मांडला तथा सिंह साखी ने ऐ-ग्रेड प्राप्त किया। जपिंद्र सिंह, जैसमीन कौर, पूजा तथा वर्दा सिंह ने हिंदी विषय की परीक्षा में ऐ-ग्रेड प्राप्त किया। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपने बच्चों को हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता रहता है और उनके अंदर आगे बढऩे की जिज्ञासा और जुनून की भावना का भी विकास करता है। स्कूल बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है तथा स्कूल में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हर्ष के साथ सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा का धन्यवाद किया कि उनकी मेहनत और लगन स्वरूप आज हमारे विद्यार्थी इतने अच्छे अंकों से उतीर्ण हुए। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। वासल एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपने अनवरत विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस क्षेत्र में यह मुकाम प्राप्त किया है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल समय-समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा तांंिक उनका स्कूल हमेशा उन्नति के शिखरों को छू सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।