दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के कुमार ऑडिटोरियम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसीपल डॉ शबनम कौर ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को देश के अलग अलग क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान और प्रशंसा प्रगट करते हुए उनकी आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि आज के समय के दौरान भारत और विश्व की प्रसिद्ध कंपनियों में महिलाओं के उच्चतम रुतबा हासिल किया है ऐसा कोई भी क्षेत्र नही जिसमे महिलाओं ने अपना नाम रौशन न किया हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं की उपलब्धियों को याद और महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष करना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर रूमानी गोस्वामी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास और महत्वता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर औरों के अलावा डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी, राकेश कुमार, लखविंदर कौर पिंकी, सतवंत कौर, कुसम लता, मनप्रीत कौर, लखविंदर कौर बेबी, अमनप्रीत कौर, रजनीत कौर, संदीप कलेर, किरणदीप कौर, दलजीत कौर, गुरिंदरजीत कौर, रमनप्रीत कौर, साक्षी शर्मा, नीलम, सूरज प्रभा, अनीता रानी और विद्यार्थी उपस्थित थे।