कहा, जनता आज होती जा रही है आर्थिक तौर पर दिन प्रतिदिन कमजोर
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग पंजाब के राज्य संयुक्त सचिव संदीप सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा यात्री स्पेशल ट्रेनों के नाम पर आम जनता के साथ यात्री किराए मैं बेतहाशा बढ़ोतरी कर सरेआम चोर बाजारी एवं धक्के शाही की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता को यह बताएं की क्या यह स्पेशल ट्रेनें आम जनता को यात्रा में कोई विशेष सुविधा दे रही है। जोकि सरकार यात्रियों से बेतहाशा यात्रा किराया वसूल रही है। बड़े शर्म की बात है कि केंद्र सरकार आम जनता की आर्थिक लूट में इस तरह लिपत हो चुकी है कि उसने सीनियर सिटीजन और विकलांगों की रेलवे यात्रा पर जो यात्रा किराए में सुविधा दी थी, वह भी बंद कर दी है जोकि सरकार द्वारा आम जनता की सीधे-सीधे आर्थिक लूट है। संदीप सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए शर्म की बात है की कोरोना महामारी के दौर को भी सरकार ने अपने फायदे के हिसाब से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और देश की जनता आज आर्थिक तौर पर दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है जिसकी सरकार को रत्ती भर भी चिंता नहीं है संदीप सैनी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि मैं जल्द से जल्द रेल किराए में बढ़ोतरी को वापस लेकर आम जनता को आर्थिक राहत दे अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन की तरफ बढ़ेगी।