पूर्व मुख्यमंत्री के हत्यारे राजोआना की सजा को किसी भी कीमत पर माफ ना करें भारत सरकार कहा शिव सेना हिंदुस्तान
दसूहा,(राजदार टाइम्स): शिव सेना हिंदुस्तान की विशेष बैठक जिला देहाती के अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विशेष रूप में प्रांतीय महासचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश रामपाल शर्मा पहुंचे। बैठक में उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे कुख्यात आतंकी बलवंत राजोआना की सजा पर 26 जनवरी तक फैसला लेने पर बोलते हुए भारत सरकार व केंद्र गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि किसी भी कीमत पर आंतकी राजोआना कि कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को कम नहीं करना चाहिए और बिना किसी देरी किए राजोआना को फांसी पर लटका देना चाहिए। रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब आज भी उस काले दौर को याद करता है। जब हिंदू और सिख भाई बहनों का कत्लेआम हुआ था। पंजाब को काले दौर में धकेलने बालों को पंजाब के लोग एवम हमारा प्रशासन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। शिव सेना हिंदुस्तान किसानों के हक में शुरू से ही अपनी आवाज बुलंद कर रही है और केंद्र सरकार को जो तीन बिल कानून लागू किए गए हैं। उनको जल्दी ही खत्म कर देना चाहिए क्योंकि इसमें हमारे अन्नदाता की कमर टूट जाएगी। इस तरह के काले कानून को केंद्र सरकार जल्दी ही खत्म करें। इस समय पर जिला प्रचारक पंडित किशन चंद, गौरव, सौरभ, लाडी, साहिल, अभी राजन, कुलवंत आदि उपस्थित हुए।