फरीदकोट(विपन मित्तल): जिला केंद्रीय विद्यालय छावनी में आज प्राचार्या डॉक्टर हरजिंदर कौर व मुख्याध्यापिका वीण देवी शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस खास दिवस पर विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल व उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। 

सारी कार्यविधियां भी करवाई व सभी को विज्ञान से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी। विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्रा अंजू यादव व अन्य विद्यार्थियों ने एक बहुत सुंदर गीत गाया। सारा कार्यक्रम भौतिकी विज्ञान की अध्यापक श्रीमती अर्चना यादव ,रसायन विज्ञान के अध्यापक श्रीमान कपिल सैनी व जीव विज्ञान के अध्यापक श्रीमती किरण पांडे व विज्ञान के पीजीटी अध्यापक श्रीमान राकेश व श्रीमती मनप्रीत सेठी की देखरेख में हुआ। प्राचार्या डॉ.हरजिंदर कौर द्वारा विद्यार्थियों व गाइड टीचर किरण पांडे को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।

Previous articleजिले में कूड़ा लेता जा रहा है विकराल रूप
Next articleडेरा सलेम टाबरी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ जी की मूर्ति स्थापना समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न