फरीदकोट,(विपन मितल): जिला केंद्रीय विद्यालय फरीदकोट छावनी में स्काउट और गाइड आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पाॅवेल व उनकी पत्नी ओलेव बेडेन पाॅवेल के जन्म दिवस को  विश्व चिंतन दिवस के रूप में प्राचार्या डॉ.हरजिंदर कौर के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता में मनाया गया। प्राचार्या डॉ.हरजिन्दर कौर, मुख्याध्यापिका श्रीमती वीना देवी शर्मा व श्रीमती मीना गुप्ता के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा शुभारंभ किया गया। स्काउट ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत के बाद इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता, विविधता, समानता एवं समावेशन से संबंधित गतिविधियां आयोजित करवाई गई। मंच संचालन छात्रा दिलप्रीत कौर गीतिंदरवीर द्वारा किया गया। छात्रा सिमरनप्रीत कौर द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। तृतीय सोपान पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को श्रीमती वीना देवी शर्मा तथा श्रीमती मीना गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मास्टर नरेंद्र कुमार द्वारा विश्व चिंतन दिवस जिसकी थीम प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण था, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। स्काउट मास्टर राकेश कुमार शर्मा ने भी इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अध्यापिका श्रीमती वीणा देवी शर्मा द्वारा भी इस दिन के इतिहास पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की व महत्त्व बताया गया। इस दिन विद्यालय के सभी कब मास्टर संदीप कुमार, वकील सिंह, स्काउट मास्टर विक्रम सिंह, गाइड कैप्टन सुश्री बलविंदर कौर व फ्लॉक लीडर श्रीमती हरपाल चानना मौजूद थे। विद्यालय के सभी स्काउट व गाइड ने हर प्रकार की गतिविधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान भी चलाया गया।

Previous articleमेयर पन्ना लाल भाटिया ने वार्ड 3 में चल रहे विकास कार्यों का किया दौरा
Next articleसुख-दर्शन सेवा समिति होशियारपुर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ