पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं व सुविधाओं संबंधी किसानों को करवाया परिचित
दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं संबंधी जमीनी स्तर तक किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से कृषि व किसान भलाई विभाग के अधिकारियों की टीम की ओर से ब्लाक के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों को नई तकनीकों के बारे में विस्तार से परिचित करवाया गया। विभाग के संयुक्त डायरेक्टर-कम-केन कमिश्नर पंजाब डॉ.गुरविंदर सिंह खालसा व मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.विनय कुमार द्वारा ब्लाक के अलग-अलग गांवों व ए.बी शूगर मिल के दौरे के दौरान विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं इन सीटू (सी.आर.एम), समैम, सी.डी.पी एन.एफ.एस.एम व आत्मा के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होंने गांव गालोवाल में खेती मशीनरी के कस्टम हायरिंग सैंटर के बारे में किसान कुलविंदर सिंह से बातचीत की व किसानों को अपील करते हुए कहा कि उनको ग्रुप बनाकर सरकार की ओर से खेती मशीनरी पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेना चाहिए। उनकी ओर से गांव पत्ती महेसरा के किसान अवतार सिंह की ओर से आत्मा स्कीम के अंतर्गत रोपित माह का प्रदर्शनी प्लांट देखा गया। गांव ओडरा के गन्ना किसान प्रदीप सिंह के फार्म पर मिल फार्म पर रोपित की गई गन्ने की नई किस्मों सी.ओ.पी.बी 95, सी.ओ.पी.बी 96 व सी.ओ.पी.बी 98 के बारे में किसानों से बातचीत की। उन्होंने ए.बी शूगर मिल के प्रेसीडेंट बलवंत सिंह गरेवाल व जरनल मैनेजर व पंकज कुमार के साथ बैठक की, जिसमें मिल मैनेजमेंट की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। इस मौके पर कृषि अधिकारी दसूहा सतनाम सिंह, सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ.बलवीर चंद, कृषि विकास अधिकारी डॉ.जसवीर सिंह, डॉ.यशपाल, डॉ.मोनिका, प्रोजैक्ट डायरेक्टर आत्मा तरविंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर आत्मा प्रभमनिंदर कौर, राजीव रंजन, कृषि उप निरीक्षक राजेश कुमार, हितेष, जूनियर टैक्नीशियन सुखविंदर सिंह व समूह स्टाफ उपस्थित था।