कहा, 26 फरवरी की ट्रैक्टर परेड बता देगी की आंदोलनकारी किसी राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि असल में किसान हैं
मुकरियां,(संदीप सोनू, राजदार टाइम्स): दिल्ली का घेराव कर बैठे किसानों के पक्ष में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए लामबंदी व केंद्र सरकार डब्ल्यूटीओ विश्व बैंक एवं आईएमएफ के विरोध में गाँव बछोवाल-सडोया निवासियों की तरफ से कुल हिंद किसान सभा एवं आप किसान विंग के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व विसाखा सिंह पूर्व सरपंच, हरबंस भुली सरपंच ने किया। जिसमें कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव आशा नंद, विजय सिंह, जोगिंदर सिंह धामी एवं सोमराज विशेष रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि आंदोलन को तारपीडो करने के लिए केंद्र सरकार जो साजिशें अपना रही है। लोगों पर उसका उल्टा असर हो रहा है एवं लोगों के अंदर सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वासघातीयों पर जनता का विश्वास नहीं कर सकती। लोगों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गुलाम बनाने के लिए भाजपा उतावली हो रही है। लेकिन देश की जनता तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लामबंद हो रही है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी की ट्रैक्टर परेड यह बता देगी की आंदोलनकारी किसी राजनीतिक पार्टी के भेजे हुए नहीं बल्कि असल में किसान हैं। उन्होंने किसानों, मजदूरों को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पेड़ में शामिल होने की अपील की एवं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काले कानून तुरंत रद्द नहीं किए गए तो आंदोलन और प्रचंड रूप धारण करेगा। इस मौके पर जगबीर सिंह, कश्मीर सिंह, बलवीर सिंह, सरवन सिंह, लखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, रोशन राम, सोमराज, जोगिंदर सिंह, शोभित सिंह, सुरेंद्र सिंह, वरिंदर सिंह, अमरीक सिंह, राजेश कुमार, जगत सिंह, कुलदीप सिंह मोनू, चमनजीत, गुरचरण सिंह, रामलाल के अतिरिक्त भारी संख्या में ग्राम निवासी उपस्थित हुए।