मुकेरियां,7 दिसम्बर(राजदार टाइम्स): जिला भाजपा मैडिकल सैल की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप कटोच की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा मैडिकल सैल के विस्तार हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ठाकुर प्रदीप कटोच ने कहा कि वह सभी भाजपा के सिपाही है। इस लिए उनका नैतिक कर्तव्य है कि वह लोग संगठन को और मजबूत करें, तांकि आगामी नगर परिषद एवं विधान सभा चुनावों में भाजपा क्षेत्र से ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में कैप्टन सरकार बनी है। उस समय से राज्य में लूटमार व भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे सरकार अपराधी चला रहे हो। यह बताने की जरूरत है कि पंजाब में जब भाजपा सरकार थी तो उस समय किस प्रकार प्रदेश में सुशासन था और अभी वर्तमान में पंजाब किस तरह से अपराध की गिरफ्त में धस्ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितो के लिए कृषि कानून लाया गया है परन्तु विपक्ष द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में उन सभी लोगो का दायित्व बनता है कि सभी लोगो को कृषि क़ानून संबंधी विस्तार से बताए। उन्होंने कार्यकर्ताओ को अपने सम्बोधन में कहा कि गावों के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए भी समर्पित भाव से कार्य करें। इस अवसर पर विकास मनकोटिया, नितिन सिंह, विकास जम्वाल, ओंकार सिंह, वरिंदर सिंह, राजिंदर सिंह, सरोवर जम्वाल, जतिंदर कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश चंद्र, इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।