होशियारपुर,(संदीप वर्मा): विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमला पहाड़ी में आज किकबॉक्सिंग एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जिम्पा ने कहा कि सख्त प्रशित और पूर्ण क्षमता के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे खेलों के साथ जीवन में भी सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने युवा वर्ग को नशों से दूर रहने की नसीहत दी।

पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विद्या मन्दिर संस्थान के अध्यक्ष अनुराग सूद ने खिलाडिय़ों का अतिथियों का स्वागत किया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष हरविंदर पठानिया एवं महासचिव व जिला कोच जोगी के नेतृत्व में आयोजित उक्त समारोह में मुख्य जज मनजोत लोंगिया के साथ प्रीति करिश्मा रोशनी व गगन ने रेफरी की भूमिका निभाई। भोगपुर, गढ़शंकर मनोहता का होशियारपुर आदि के खिलाडिय़ों के चयन में भाग लिया। मेयर सुरेंद्र कुमार शिंदा ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, कांशी राम, अशोक पहलवान, प्रितपाल, एडवोकेट अनिल कुमार, रिटायर्ड प्रिंसिपल रविंदर शर्मा, संतोष सैनी, संदीप सैनी, अरुण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।