दातारपुर,(राजदार टाइम्स): कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है। कार्यकताओं के बिना कोई भी पार्टी अपने अस्तित्व की कल्पना तक नहीं कर सकती। यह शब्द विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने विधान सभा के विभिन्न गांवों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। वह आज आस-पास के 13 एवम् हाजीपुर ब्लॉक के लगभग 12 गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में यदि उनकी जीत हुई है तो उसके पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं का खून-पसीना ही है। विधायक डोगरा ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में विधान सभा क्षेत्र दसूहा की हर समस्या के समाधान हेतु यथासंभव प्रयास किए हैं। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि जब जीवन का सबसे मूल्यवान सत्य मेहनत और परोपकार ही है तो हम सभी को अपना यह दायित्व निभाना चाहिए और निष्काम भाव से हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। जिससे हम जनकल्याण हेतु अपनी एहम भूमिका अदा कर सकें। इस समय पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम, पिंकी भोल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कंवर रतन चंद, हैप्पी सरपंच, लवली, विजय माल्या, डडवाल, मास्टर बाल किशन, पम्मी सरपंच, डीएसपी मुल्तान, पंच किम्मी शारदा, सरजीवन सिंह पूर्व सरपंच गोएवाल, सरपंच दलवाली खुर्द, पंडित ज्ञान चंद, सरपंच सुरिंदर बिल्ला दलवाली कलां, सरपंच देपुर महन्त मोहल्ला, समिति सदस्य कांता देवी, सरपंच राजिंदर लालोता, सरपंच मनजीत कौर रकड़ी हार, सरपंच रमन झंडा खटिगढ़, सरपंच आशा रानी नगर, सरपंच नारनौल, परमजीत, धर्मेश सिंह, सतविंदर मेहरा, कुक्का महाजन, सुमेश मेहता, राजिंदर बब्बू, राजेश डिंपा, सचिन कश्यप, जुगल किशोर, निशु दलवाली, अश्वनी कुमार, अमरीक मिक्कू, पंच सुनील, मुल्खराज देपर, डॉक्टर जसरोटिया, पंकज कुमार, सोनू भांडियारा, दिलबाग सिंह, पंकज कुमार, उमेश, रिंकू शर्मा, सोहन लाल रकडी, बोबी कौशल, राजेश डिंपा, मनमोहन वडालियां, रविन्द्र रुलदू, बावा भूतपूर्व सरपंच, अमित राजपूत घगवाल, करनैल सिंह, सरपंच पडेलियां, सरपंच ग्गगर, सरपंच निक्कू चक्क, नम्बरदार कुशल, सरपंच टिब्बियां, ओम किशन जुगियाल, सोनू सरपंच घग्वाल हार, कमलजीत काका सरपंच गग्गर, जीत सिंह पंच घग्वाल आदि भी उपस्थित थे।