मंगलवार को गाँव सुरल क्ला में राजपुरा भाजपा हल्का इंचार्ज की अध्यक्षता में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान 70 के करीब युवाओं ने मगंलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस की गलत नीतियों और भाजपा पार्टी में विश्वास जताते हुए भाजपा हल्का राजपुरा इंचार्ज स हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में नरेश धीमान सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। गाँव सुरल क्ला में मंगलवार दोपहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा हल्का इंचार्ज स हरजीत सिंह ग्रेवाल, अन्य भाजपा नेता मौजूद हुए।
इस मौके पर भाजपा नेता स हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पिछले करीब साढ़े 3 वर्षों में कांग्रेस ने आम लोगों को सिवाए महंगाई और भ्रष्टाचार के कुछ नहीं दिया। आज प्रत्येक व्य़क्ति पूरी तरह भाजपा की ओर देख रहा है, जो इस देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है। ग्रेवाल ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने वाले को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर भीम चंद, कुलदीप सिंह, सनी राजपूत, सतवंत राये, गुरिंदर सिंह, विनि सुरल, गुरबाज सिंह, विनोद कुमार, बिट्टू सुरल क्ला, बिंदर सुरल कला,बबु सुरल, जोशी सुरल,हैपी सुरल, गगन, राजू सुरल, सहित ७० के करीब युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।