डोगरा पब्लिक स्कूल में लगाया गया करोना वायरस के खिलाफ जागरूकता कैम्प
नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): डोगरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में डोगरा पैरामैडीकल के चेयरमैन डॉ.आर.डोगरा व प्रिंसीपल सुषमा डोगरा की अध्यक्षता में करोना वायरस के खिलाफ जागुरुक्ता सैमीनार लगया गया। जिसमें डोगरा पब्लिक स्कूल के विधार्थियो व स्टाफ सदस्यों को जगुरुक करते हुए डोगरा पैरामैडीकल के चेयरमैन डॉ.आर.डोगरा ने कहा कि करोना वायरस को अभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह वायरस दुनिया में अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है। यह वायरस अब भी अदृश्य दुश्मन की तरह इन्सानी जीवन को नष्ट कर रहा हैं। इस लिए हम सभी को सुचेत रहने की जरुरत हैं और हम सभी को भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क और सैनाटाईजर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम, हल्के बुखार, और साँस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते है तो तुरन्त ही नजदीकी सरकारी हस्पताल में सम्पर्क करना चाहिए। जितने भी छात्र स्कूल में पढ़ते है, वह भी यह सन्देश अपने घरो और आस-पड़ोस में पहुचाए तांकि हम सभी मिल कर करोना वायरस के खिलाफ एक जुट होकर यह जंग जीत सके। इस मौके पर डोगरा पैरामैडीकल व डोगरा पब्लिक स्कूल के छात्र व स्टाफ आदि भी उपस्थित था।