खन्ना,(गीता सनियाल): ब्लॉक के सभी कम्प्यूटर शिक्षकों की बैठक प्रेम भंडारी पार्क में हुई। बैठक में ब्लॉक के कम्प्यूटर शिक्षकों को डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में गत चार मई को हुई फगवाड़ा में मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के साथ हुई बैठक की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री मान ने कंप्यूटर शिक्षक के शिक्षा विभाग में विलय के मामले को बहुत ध्यान से सुना और जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। जिसके संबंध में 16 तारीख को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ होने वाली बैठक के बारे में बताया गया। सभी साथियों से कहा गया कि यदि आने वाले दिनों में किसी भी तरह के संघर्ष की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इसकेलिए तैयार रहने को कहा गया। संघर्ष के लिए कम्प्यूटर शिक्षक को इसके लिए लामबंद हुआ। इस बैठक में खन्ना ब्लॉक के सभी कम्प्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर अवतार सिंह, जतिंदर सिंह, बलराम शर्मा, पुष्पिंदर सिंह, धर्मजीत सिंह, अजय शर्मा, हरजीत कौर, दिलजीत कौर, जसप्रीत कौर, मोनिका शुक्ला, सोनिया रानी, स्वर्णजीत कौर, अमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, हरविंदर कौर, शिवानी, मीना रानी आदि भी मौजूद रहीं।