पुलिस ने उसके फ्लैट से दबोचा और बाद में देहात पुलिस को सौंपा
चट्ठा आया हुआ था इन दिनों भारत
जालंधर,(राजदार टाइम्स): प्रसीद्ध कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या में कथित आरोपी नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष सुरजनजीत सिंह चा को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष सुरजनजीत सिंह चट्ठा कनाडा का नागरिक है और उसका वर्चस्व लंबे समय से कबड्डी पर रहा है। पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या के आरोपी सुरजनजीत सिंह चट्ठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंबिया की पत्नी रुपिंदर कौर की लगातार वीडियो वायरल होने के बाद प्रेशर में आई पुलिस ने चट्ठा को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। रूपिंदर कौर यूके व कनाडा से लगातार लाइव होकर आरोप लगा रही थी कि संदीप की हत्या में साजिशकर्ता सुरजन चट्ठा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। चट्ठा को गुरुवार तडक़े उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में देहात पुलिस को सौंप दिया गया। चा इन दिनों भारत आया हुआ था। आपको बता दे कि वर्ष 2019 में सुरजनजीत चट्ठा ने उस समय के पंजाब पुलिस के प्रमुख दिनकर गुप्ता को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कबड्डी में गैंगस्टर्स का दखल बढ़ता जा रहा है।