कपूरथला,(राजदार टाइम्स): विहिप, बजरंग दल की जिला एवं नगर इकाई के समूह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक बजरंग दल जिला कार्यालय मंदिर धर्म सभा में नारयण दास तथा बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जीवन प्रकाश वालिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित ने शीतला माता मंदिर कमेटी जलौखाना की ओर से माता शीतला जी के पावन ज्योति सवरूप के कपूरथला आगमन के उपलक्ष्य में 7 मार्च दिन रविवार को सत्यनारायण मंदिर से निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा में 101 बजरंगी केसरिया साफे में परंपरागत वेशभूषा में शामिल होंगे। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता शोभा यात्रा तथा माता शीतला मंदिर कमेटी की और से आयोजिय कार्यक्रम में हर तरह का सहयोग देंगे। इस समय पर राजू सूद, मंगत राम भोला, रमेश बजाज, ओम प्रकाश कटारिया, जोगिंदर तलवाड़, संजय शर्मा, चंद्र मोहन भोला, आनंद यादव, दीपक मरवाहा, अखाडा प्रमुख बजरंगी, सुनील कुमार, राजेश तलवाड़, विजय ग्रोवर, हरदीप पंडित बावा, राज कुमार अरोड़ा, स्वामी प्रशाद शर्मा, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, हीरा सहोता, राजीव टंडन, विजय यादव, अमन छाबड़ा, मनोज वर्मा, पंकज वर्मा, अमित ग्रोवर, विनोद बहल, निर्मल सिंह, राकेश वर्मा, हनी कुमार, आनंद कुमार, प्रशांत कुमार, निखिल कौड़ा, सुनील कुमार, अमन छाबड़ा आदि भी मौजूद थे।