4 मंजिला इमारत में तीन घंटे बाद भी आग पर काबू पाने के प्रयास
आग बुझाने में लगी 24 गाडिय़ां,
लुधियाना,(केजी शर्मा):
कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 24 दमकल गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और दमकल कर्मी लगातार आग पर पानी डाल रहे हैं। आसपास की इमारतों को खाली करवाया गया है। 7 मंजिल फैक्टरी में तैयार किए गए कपड़े और अन्य सामान पड़ा था, जिस कारण आग एक दम से भडक़ी। यह आग शहर में चंडीगढ़ रोड पर स्थित कपड़े की फैक्टरी में लगी। समाचार लिख जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस बड़ी फैक्टरी में आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी अनुसार फैक्टरी में लगभग चार बजे के पास इमारत की चौथी मंजिल पर धुआं निकलने लगा था। जिसके बाद मुलाजिम इमारत से बाहर निकलने लगे और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के एरिया से भी गाडिय़ां बुलाई जा रही हैं