मुकेरिया,10 दिसंबर (राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानन्द महाविद्यालय, मुकेरियां में 12पी.बी बटालियन एन.सी.सी व एन.एस.एस विभाग के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस अभियान में सभी कालेज के छात्र किसी न किसी कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डा.समीर शर्मा के दिशा निर्देशन में आज एन.सी.सी व एन.एस.एस के छात्रों ने कालेज के आस पास की सफ़ाई व सार्वजनिक वाटर कुलरों की सफ़ाई की। इसके साथ साथ अच्छी प्रकार से हाथ धोने के लिये सबको जागरूक भी किया। कालेज में उपस्थित सभी छात्रों द्वारा अच्छी प्रकार से हाथ धोने का अभियान चलाया गया। प्रिंसिपल डा.समीर शर्मा ने एन.सी.सी व एन.एस.एस छात्रों के द्वारा किये गये स्वच्छता-कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। कॉरोना के दौर में तो अब स्वच्छता की ओर ज्यादा भूमिका हो गयी है। एन.सी.सी व एन.एस.एस के छात्रों का कॉरोना के समय लोगों को जागरूक करने में सबसे अधिक योगदान रहा। समय समय पर ऐसे ही सामाजिक दायित्वों को करना हमारा परं लक्ष्य है। एन.सी.सी और एन एस एस के छात्रों ने इससे पहले पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं पौधारोपण में भी अपनी प्रतिभागिता दी थी। अंत में एन.सी.सी इन्चार्ज डा.गोपी शर्मा और एन.एस.एस इंचार्ज डॉ समीर ने प्रिसिपल  और मैनेजमैंट द्वारा  समय समय पर बच्चों को प्रेरित करने व सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया।

Previous articleपंजाब के माहौल को बिगाडऩे वाले आतंकवादी दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा : रामपाल शर्मा
Next articleਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਨੋਜਵਾਨ ਆਪ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਉਤਾਵਲੇ