मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चन्द्र बोस के योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। समिनार के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा थे। इस समय इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ.पुष्पिंदर कुमारी द्वारा मुख्त अतिथि एवं सेमिनार में भाग लेने वाले अध्यापको और विद्याथियो का स्वागत किया। प्रिं.डॉ.समीर शर्मा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हम देश भक्तों द्वारा दी गयी कुर्बनियों को हमेशा याद रखना चाहिए। इस सेमिनार में एमए इतिहास प्रथम वर्ष की विद्यार्थी हरप्रीत कौर एवं एमए इतिहास दूसरे वर्ष की विद्यार्थी भावना राणा, हरप्रीत कौर, रणजीत सिंह ने पेपर पड़े। प्रो.अनुराधा द्वारा मंच संचालन किया गया और सेमिनार में भाग लेने वाले मेहमानो और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया गया।