मुकेरियां,(गुरप्रीत घुग्गी): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के पुस्तकालय को डेलनेट नई दिल्ली द्वारा कॉलेज पुस्तकालय के ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस विषय में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने बताया कि कॉलेज की लाइब्रेरी 2020 से पूर्ण रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और यह होशियारपुर जिले के डिजिटल प्रतिष्ठित पुस्तकालयों में से एक है। इसमें डेलनैट, इंफ्लीबनेट इत्यादि राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल पुस्तकालयों में कॉलेज पंजीकृत है।

डेलनेट द्वारा एस.पी.एन कॉलेज को डेलनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म में डाटा सांझा करने और प्रबंधन के लिए 31 जनवरी 2022 को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सैंगर ने बताया की वर्तमान में कॉलेज की 40515 पुस्तकों की जानकारी ऑनलाइन डेलनेट प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है जोकि कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ शोध छात्र, शिक्षक और अन्य सदस्य भी डेलनेट के माध्यम से किताब प्राप्त कर सकते हैं। इस विशेष उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने समूह लाइब्रेरी कमेटी और लाइब्रेरी स्टाफ को विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ.दीपिका शर्मा, प्रो.पंकज सरीन, प्रो.सोनिया अग्रवाल और प्रो.मनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।