मुकेरियां,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए एम.ए हिन्दी के चौथे सेमेस्टर में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय ने शानदार परिणाम दिखाया है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को उनके कठोर परिश्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि इन परिणामों में कॉलेज की एम.ए हिन्दी के चौथे सेमेस्टर की मोनिका ने 81.43 प्रतिशत अंको के साथ पी.यू मैरिट में नौवां स्थान व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं पर ही छात्रा सीमा देवी ने भी 81.18 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ 80.93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रियंका ने कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधकीय समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ.समीर महाजन, डॉ.सोनिया शर्मा व अन्य विभागीय अध्यापकों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।