ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी व अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलिंडर पाए जाने पर की जाएगी कार्यवाई
पठानकोट,(बिटेटा काटल): भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे भारत में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। जिला पठानकोट में ऐसी स्थिति को कम करने के लिए उपायुक्त संयम अग्रवाल द्वारा जिला पठानकोट के लिए गुरसिमरन सिंह ढिल्लों को ऑक्सीजन नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम पठानकोट गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि वे खाली या भरे हुए रूप में प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करके इस समस्या से निपटना चाहते हैं, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय से गुजरने के बाद, सिलेंडर उन्हें वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे किसी भी नागरिक को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ऑक्सीजन सिलेंडर के अवैध भंडारण की शिकायत के लिए एसडीएम कार्यालय में 94939-30001 पर संपर्क किया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। एस.डी.एम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने उन लोगों को चेतावनी दी, जोकि भरे हुए या खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को ब्लैक मार्किट करने या डंपिंग करते हैं, अगर उनके पास से कोई भी अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद होता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।