अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व तय समय पर लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
होशियारपुर,: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह ने मगनरेगा के अंतर्गत जिलें में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कैटल शैडों के निर्माण, तालाब निर्माण, स्कूल प्रोजैक्ट, जीआईएस प्लानिंग, जॉब कार्ड, एरिया आफिसर एप की प्रगति, नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम, रिजेक्टिड ट्रांजेक्शन, मगनरेगा रोजगार, उपलब्ध करवाए गए रोजगार, पूरे हुए कार्य व मगनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) ने समूह ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि पैंडिंग कैटल शैडों के केस मटीरियल की अदायगी के लिए जल्द से जल्द भेजे जाएं। इसके अलावा जो भी मगनरेगा के अंतर्गत मस्टरोल निकाले जाते हैं, उनको समय पर नरेगा साफ्टवेयर पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि मगनरेगा स्कीम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति में और तेजी लाई जाए व दिए गए टारगेट को समय पर पूरा किया जाए। बैठक के दौरान दरबारा सिंह ने स्मार्ट विलेज कैंपेन व प्रधानमंत्री आदर्श योजना (ग्रामीण) स्कीम का रिव्यू किया। बैठक में जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजय कुमार, कार्यकारी इंजीनियर तरसेम लाल, समूह बीडीपीओज, समूह ब्लाकों के एपीओ, जिला कोआर्डिनेटर मंदीप गौतम भी मौजूद थे।