विपक्षी पार्षदों ने लगाया आरोप नगर परिषद प्रबंधन पर पक्षपात का
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
नगर परिषद में शहर में विकास कार्यों के लिए पारित किये प्रस्तावों को चैक करने के लिए शुक्रवार को एडीसी (अर्बन डिवेल्पमेंट) इशिका जैन पहुंचे। हैरानी की बात यह रही है कांग्रेसी सत्ताधारी पार्षदों तथा नगर कौंसिल प्रबंधन ने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। खबर मिलने पर भाजपा पार्षद राजेश जैन, शिअद पार्षद पूनम रत्तू, भजपा पार्षद डॉ.मधूमिता, समाज सेवक विक्की अरोड़ा, पवन शर्मा तथा रोहित जैन के साथ नगर कौंसिल पहुंचे। जहां उन्होंने एडीसी इशिका जैन को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। पार्षद राजेश जैन, डॉ.मधूमिता तथा पूनम रत्तू ने नगर परिषद प्रबंधन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। एडीसी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना तथा इसका हल करने का आश्वासन दिया।