दसूहा,17 नवंबर(राजदार टाइम्स): आर्य समाज दसूहा में ऋषि निर्वाण उत्सव के दिवस पर आर्य समाज दसूहा के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील विजय कुमार बस्सी तथा समूह सदस्यों द्वारा विश्व शान्ति हेतू हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ करने के मौके पर स्वामी दयानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारन करने के लिए प्रेरणा दी गई तथा समाज में अन्ध विश्वास, जात-पात, छुआ-शुत, पाखंड आदी का विरोध किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल एसके चोपड़ा, अमित बस्सी, ओंकार रलहन, वकील पुनीत बस्सी, प्रिंसिपल चैन सिंह, प्रिंसिपल जेपी चौहान, प्रिंसिपल राजेश गुप्ता, हैड़ मास्टर रमेश जस्वाल, नीरज वर्मा, सुमित चोपड़ा, यश्रवीर सिंह, विजय रानी के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए।