मुकेरियां/(गुरपरीत गुग्गी): सिविल अस्पताल मुकेरियां में आज 4 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इमरजेंसी ब्लाक की नई ईमारत का नींव पत्थर पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओ.पी सोनी ने अपने कर कमलों से रखा। उप मुख्य मंत्री ओ.पी सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। मुकेरियां अस्पताल में इमरजेंसी/ट्रोमा वार्ड बनाया जा रहा है, जोकि राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित होने के कारण हर तरह की सुविधा विशेष तौर पर दुर्घटना की स्थिति में फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने कहा कि यहां माइनर आप्रेशन थियेटर, नर्सिंग स्टेशन व अन्य इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्राइवेट वार्ड की सुविधाएं भी बिना किसी खर्चे के दी जाएंगी। यहां 16 महिला व पुरुष वार्डों की वार्डों की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस अस्पताल की पुरानी ईमारत को रैनोवेट किया जाएगा, जिस पर एक करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट व डायलसिस की सुविधा बहुत जल्द प्रदान कर दी जाएगी। इस मौके पर विधायक इंदू बाला, एस.डी.एम नवनीत कौर बल, सिविल सर्जन डॉ.परमिंदर कौर, एस.एम.ओ डॉ.जी.पी सिंह, डॉ.हरजीत सिंह, डॉ.दविंदर पुरी, डॉ.अवनीश कुमार, डॉ.अश्वनी गौतम, डॉ.नीलम, डॉ.बृजेश सैनी, डॉ.सुखदेव राज, डॉ.अजय पाल कंवर, डॉ.नरिंदरपाल, डॉ.सतबीर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कवंरजीत सिंह, एडवोकेट सभ्य सांची के अलावा अन्य भी मौजूद थे।