आशादीप ग्रुप के छात्र मनदीप गिल ने आइलेट्स में प्राप्त किये 9 में से 9 बैंड
अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आशादीप ग्रुप ऑफ एजुकेशन आइलेट्स के क्षेत्र में जहां अपनी एक अलग पहिचान बनाए हुए है, वहीं आशादीप ग्रुप ऑफ एजुकेशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आइलेट्स के आज आए नतीजों में आशादीप ग्रुप के मनदीप सिंह गिल ने आइलेट्स के लिसनिंग विभाग में 9 में से 9 बैंड तथा ओवरऑल 8 बैंड प्राप्त किए हैं। मनदीप सिंह गिल गांव शाहपुर झींगर कलां के निवासी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनदीप गिल ने अपनी सफलता का श्रेय टीम आशादीप और आशादीप ग्रुप के अच्छे पढ़ाई के माहौल को तथा अपने माता-पिता को दिया। आशादीप में मनदीप सिंह गिल को इस शानदार उपलब्धि के लिए संस्था के चेयरमैन केवल अरोड़ा ने सम्मानित किया। सैंटर में एक सादा समारोह करवाया गया। सम्मान समारोह दौरान समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सन्मान समारोह में इस माह के अच्छे नतीजे देने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिसमे राघव को ओवर ऑल 7.5 बैंड, मनिंदर कौर को ओवर ऑल 7 बैंड, तरनजीत कौर को ओवर ऑल 7 बैंड, सुनेना डोगरा को ओवर ऑल 7 बैंड, गुरप्रीत कौर को ओवर ऑल 7 बैंड, मनमीत सिंह को ओवर ऑल 7.5 बैंड, मनजोत सिंह को ओवर ऑल 7 बैंड, दीपक कुमार को ओवर ऑल 7 बैंड लेने पर सम्मानित किया गया। आशादीप ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन केवल अरोड़ा ने अपने संभोधन में कहा कि हर माह आने वाले अच्छे रिजल्ट उनके इंस्टिट्यूट की क्वालिटी दर्शाते हैं। उन्होंने इन नतीजों का श्रेय अपने टीम की मेहनत तथा इंस्टिट्यूट के डिसिप्लिन को दिया।