होशियारपुर,17 दिसंबर(राजदार टाइम्स): हर्षविंद्र सिंह पठानियां द्वारा लिखित पुस्तक शक्ति शतकम का विमोचन पूर्व सांसद एंव हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विद्यया मन्दिर सीनियर सकैंडऱी माडल स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में किया। अपने विचार प्रक्ट करते हुए खन्ना ने कहा कि इस पुस्तक में शक्ति-तत्व तथा देवी के विभिन्न रूपो व उनके मानव जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों की व्याख्या सरल भाषा में की गयी है। उन्होंने कहा कि सनातन साहित्य में उल्लेखित देवी भगवती जी के विभिन्न रूपों, आयुधों एवं वाहनों के कारण तथा महत्व का विवेचन इस पुस्तक में बहुत सटीकता से किया गया है। इस अवसर पर लेखक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा सनातन साहित्य अपार ज्ञान का सागर है। इसलिए इसके केवल धार्मिक पक्ष पर ही नई अपितु सभी आयामों पर गहन शोध कि परम आवश्यकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रहम शंकर जिम्पा, सर्वधर्म सद्भावना कमेटी होशियारपुर के अनुराग सूद, लारेन्स चौधरी, मास्टर उजागर सिंह लविया, निर्मल सिंह बोलीना के अलावा अधवक्ता अरविंद सूद, प्रिंसिपल शोभा कंवर आदि भी उपस्थित थे।