आईएएस बनना चाहती है दामिनी, एसपीएन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी रही है गोल्ड़ मैड़लिस्ट
मुकेरियां,(राकेश राणा): हमने हमेशा ही पढऩे वाले बच्चों को हमेशा ही प्रोत्साहित किया है। प्रयास किया है कि पढ़ाई करने वाले बच्चा कभी भी पैसों की खातिर पढ़ाई से वंचित ना रहे। यह बात विधायक जंगी लाल महाजन तथा समाज सेवक व भाजपा नेता केडी खोसला ने कही। वह गाव सिंघोवाल में आर्थिक रूप से कमजोर लडक़ी दामिनी को आईएएस की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहियोग देने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने दामिनी को तीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी। विधायक जंगी लाल महाजन तथा समाज सेवक व भाजपा नेता केडी खोसला ने बताया कि दामिनी एसपीएन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी गोल्ड़ मैड़लिस्ट रही है। वह पढ़ाई में हमेशा ही अव्वल रही है। मौजूदा समय में दशमेश स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है मगर वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। मगर जब उन्हें दामिनी की पढ़ाई की इच्छा के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने लडक़ी दामिनी को भरोसा दिया कि वह उसकी इच्छा अवश्य ही पूरी करेंगे व उन्हें अवश्य ही पढ़ाएंगे। लडक़ी दामिनी ने कहा कि वह विधायक जंगी लाल महाजन तथा समाज सेवक व भाजपा नेता केडी खोसला की तैहे दिल से धन्यवाद करती हैं। जिन्होंने उसकी आर्थिक सहायता की है। दामिनी ने कहा कि वह आईएएस कर देश की सेवा करनी चाहती है लेकिन आर्थिक तंगी के पढ़ाई नहीं कर पा रही थी लेकिन अब वह अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकती है और अपने सपने को पूरा कर सकेगी। विधायक जंगी लाल महाजन तथा समाज सेवक व भाजपा नेता केडी खोसला ने कहा कि वह दामिनी की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगे जब तक वह अपनी पढ़ाई पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि दामिनी आईएएस कर देश व समाज की सेवा करे। इस समय पर दामिनी के परिवारिक सदस्य व गांव के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।