पठानकोट,(राज चौधरी): आरआरएमके आर्य महिला कालेज में राष्ट्रीय साइंस दिवस के तहत इंटर कालेज साइंस प्रदर्शनी करवाई गई। जिसमें चार्ट और माडल प्रर्दशित किए गए। प्रतियोगिता में एसपीएन कालेज मुकेरिया, अमन भल्ला कालेज कोटली, एंजल्स कालेज पठानकोट व आर्य कालेज के 100 स्टूडेंटस ने हिस्सा लिया। जिसमें सरकारी स्कूल लमीनी से लेक्चरार रंजना महाजन ने जज की भूमिका निभाई। प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताए बच्चों के हुनर को बढ़ावा देती है। उन्होंने साइंस विभाग की प्रमुख डा.श्वेता ठाकुर और बाकी विभाग की तारीफ की। आर्य महिला कालेज को चार्ट व माडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, एसपीएन कालेज को चार्ट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और अमन भल्ला कालेज को चार्ट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान व माडल प्रतियोगिता में दितीय स्थान तथा एंजल्स कालेज को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस मौके पर मीना कुमारी, डा.नरिंद्र कौर, डा.रूपिंद्रजीत गिल, एकता, संजू, हिमाली, शीतल, रेखा, सारांश व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहें