युवाओं के साथ आप की हुई बैठक
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक ब्लाक के युवाओं के साथ हुई। बैठक में आप ट्रैड़ विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो.जीएस मुल्तानी विशेष रूप से उपस्थित हुए। युवाओं ने उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में आप नेता को बताया। उन्होंने बताया कि उनकी खेलो के प्रति रूचि है तथा वह खेलना चाहते है। तांकि क्षेत्र के साथ-साथ जिले, प्रदेश तथा देश का नाम वह लोग रोशन कर सकें। मगर उन्हें सरकार की तरफ से किसी भी तरह से मदद नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि पंजाब में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें रही लेकिन कभी कांग्रेस तो कभी अकाली-भाजपा गठबंधन की सभी ने युवाओं को चुनावों के समय केवल झूठे आश्वासन ही दिए, किया कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावो में वह लोग घर-घर जाकर लोगों को आप की नीतियों से अवगत करवाएंगे तथा दिल्ली में आप द्धारा किये जा रहे लोकहित के कार्यो संबंधी भी जानकारी देंगे ताकि पंजाब में भी आप की सरकार बन सके तथा लोगों को दिल्ली की तरह सभी सुविधाए मिल सके। प्रो.जीएस मुल्तानी ने युवाओं को दो बालीवाल की किटे भेंट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों से झूठे वादे नहीं करती जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। इस समय पर हरजीत सिंह सहोता, अमरजीत सिंह अंबी, जतिंदर सिंह, संजीव सोनी, नरिंदर सिंह मुल्तानी, नरिंदर कुमार गोल्डी, मंजीत सिंह मादपुर, अमरजीत सिंह, अमित कुमार, ठाकुर उपदेश, साहिल मट्टू, दीपक बिरला, अमन बिल्ला, गगनदीप, गुरशाम, राहुल दीपू, सुनील मणि, विशाल, जतिंदर आदि युवाओं के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।