पठानकोट,(राज चौधरी): पठानकोट के विधानसभा हलके के उम्मीदवार विभूति शर्मा की ओर से गांव का तूफानी दौरा किया गया।जिसमें गांव भूर में गांव वासियों ने उन्हें लड्डू के साथ तोला। समारोह के दौरान गांव नारायणी चक, मनासा में लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था। इतनी बड़ी संख्या में लोगो को देख विरोधियों के होश उड़ गए हैं। विभूति शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और भाजपा पार्टी की ओर से गांव के भोले भाले लोगों को अभी लुभावने वायदे कर हर बार ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। लगातार बढ़ती महंगाई ने आम व्यक्तियों की कमर तोड़ कर रख दी है। विभूति शर्मा ने बताया कि हमारे इलाके की एक ही मिरथल इंडस्ट्री जोकि पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से पूरी तरह से  बंद कर दी है। जिससे हजारों की संख्या में लोग अपने घरों में बेकार बैठे हैं और उनके बच्चों को रोटी के लाले पड़ रहे हैं। इस मौके पर तीर्थ चौधरी, रघुवीर सिंह, राम लाल, अशोक कुमार, रमेश कुमार, आम आदमी पार्टी के वालंटियर गुरमीत सिंह, डॉ.बलदेव सिंह मौजूद थे।