75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय में फ्रीडम फाईटर गैलरी में आजादी के सेनानियों को किया नमन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर फ्रीडम फाईटर गैलरी मॉडल टाऊन क्लब में देश के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। खन्ना ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन महान सेनानियों ने अपना योगदान दिया उनके जीवन संबंधी युवा शक्ति को जागरूक होकर प्रेरणा लेनी चाहिए।चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो या देश की सेना की वीरगाथा हो उसमें होशियारपुर जिला का नाम हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया उनकी याद को ताजा रखने के लिए उन्होंने अपने सांसद के कार्यकाल में अपने संसदीय कोष निधि से करवाया था। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को चाहिए कि वे स्वतंत्रता सेनानियों की याद को ताजा रखने के लिए उनके जन्म दिवस, शहीदी दिवस या बरसियां इसी फ्रीडम फाईटर गैलरी में मनाएं ताकि लोगों को होशियारपुर के इन महान नायकों संबंधी जानकारी मिल सके।

खन्ना ने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है हम अपने देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले सेनानियों के यादगार इस गैलरी में हर पर्व पर एकत्रित हों ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयां इनकी वीर गाथाओं से परिचित हो सकें। इस अवसर पर डॉ.अजय बग्गा, श्रीमति विनोद ओहरी, डॉ.मोना सिंह, पार्षद राज कुमार, विजय अग्रवाल, डॉ.रमन घई, उमेश जैन, एडवोकेट विनय शर्मा, एडवेकेट राणा, एस.पी दीवान के अलावा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।