पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन ने रखी घो स्टेडियम की आधारशिला
पठानकोट,(बिट्टा काटल): विधानसभा सुजानपुर के लोगों के साथ किया हर वायदा पूरा किया जाएगा। उक्त बात पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा ने विधानसभा सुजानपुर के गांव घो में 45 लाख से बनने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने बताया कि उक्त स्टेडियम के निर्माण कार्य का ठेका अशोक कुमार एंड कंपनी को मिला है। जिन्हें सरकार ने 3 महीने में काम पूरा करने के आदेश दिए हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2 से अढ़ाई महीने में स्टेडियम लोकार्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय इलाके के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुजानपुर के युवा आर्मी और पुलिस में भर्ती के लिए उत्साहित रहते हैं। लेकिन, उनके पास कोई ऐसा स्टेडियम नहीं था जहां वह रनिंग कर सकें। अब स्थानीय युवाओं को आर्मी या पुलिस भर्ती की प्रेक्टिस के लिए दूर दराज या सड़कों पर रनिंग नहीं करनी पड़ेगी। युवाओं को नशे से दूर रख खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने बताया कि पिछले 15 साल से सुजानपुर विधायक रहे भाजपा नेता ने युवाओं के लिए कोई प्रयास नहीं किए। अब जिस पंचायत में मौजूदा विधायक वोटर हैं, वहीं पर पहले स्टेडियम का निर्माण पंजाब सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अन्य कई प्रोजेक्ट भविष्य में लाए जाएंगे।
पहले फेज में सिटिंग अरेंजमेंट और वॉलीबाल ग्राउंड होंगे तैयार कहा पिंटा ने
बताया कि पहले फेज में स्टेडियम में सिटिंग अरेंजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ वॉलीबॉल कोर्ट और बास्केट ग्राउंड बनाई जाएगी। उसके बाद दूसरे फेज में सिथेंटिक ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा इनडोर टेबल टेनिस भी शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच सोनू, सरपंच करतार सिंह, सरपंच मनोहर लाल, सरपंच बब्बल ठाकुर, सरपंच बिट्टू, सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच उत्तम, मलकीत सिंह (पप्पू), मैंबर पंचायत घो रणजीत सिंह, नरिंदर कुमार, मैंबर पंचायत कृष्णा देवी, मैंबर पंचायत पुरषोत्तम, मैंबर पंचायत अशोक कुमार, पंकज, परमार, पाल सिंह, रूपलाल, शम्मी सैनी, बलबीर, सोनू फौजी, बिट्टू, यूथ प्रधान शिव कुमार (शिपू) और राजनीतिक सलाहकार ठाकुर करनैल सिंह उपस्थित रहे।