खन्ना की पुस्तक दि इनिशिएटिव को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सराहा
चण्डीगढ़,(राजदार टाइम्स):
इंडियन रैडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमैन व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब के महामहीम राज्यपाल बवनारी लाल पुरोहित जोकि पंजाब राज्य रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, से विशेष मुलाकात कर उनके साथ रैडक्रास के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। खन्ना ने राज्यपाल को अपनी पुस्तक दि इनिशिएटिव भेंट की। खन्ना ने राज्यपाल को बताया कि इंडियन रैडक्रास सोसायटी के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन का दायित्व निभाते हुए उन्होंने जो कार्य किए हैं, उनका वर्णन इस पुस्तक में है। खन्ना ने राज्यपाल को बताया कि इस दायित्व का निर्वाह करते हुए उन्होंने नई पहल करते हुए सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ाया है। खन्ना की पुस्तक की सराहना करते हुए राज्यपाल बनवारी लाला पुरोहित ने कहा कि उनकी पुस्तक रैडक्रास सोसायटी तथा लोगों का मार्गदर्शन करेगी। इस मौके पर खन्ना ने नवनिर्वाचित राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को बधाई दी।