खन्ना ने दोषियों के विरुध कारवाई करवाने की विदेश मंत्रालय से की मांग

होशियारपुर,31 दिसंबर(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के काराक जिला में एक मौलवी द्वारा लगभग सौ लोगों को साथ लेकर हिंदु मंदिर में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने की घटना का कड़ा संज्ञान लिया है। खन्ना ने केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इस घटना में दोषी मौलवी तथा उसके सहयोगियों के विरुध कड़ी कारवाई करवाने हेतु पाक सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है। पत्र लिखते हुए खन्ना ने कहा कि पाक सरकार कट्टड़पंथियों के विरु ध कोई कारवाई न कर उनको शय दे रही है। उन्होंने कहा कि पाक में अल्पसंख्यक, उनकी सम्पत्तियां व उनके धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं। पाक में कट्टड़पंथियों द्वारा आए दिन अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की बेअदबी पाकिस्तान की कायरता का सबूत है क्योंकि पाकिस्तान सीधा भारत से टक्कर लेने योग्य नहीं है। जिसके चलते वो कट्टड़पंथियों को शय देकर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की बेअदबी करने की ओछी हरकतें कर रहा है।